बेगूसराय: कोरोना वायरस के भारत में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील की है. जिसको बेगूसराय के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है. प्रधानमंत्री की अपील के बाद छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद और प्रशासनिक अधिकारी सबने पीएम मोदी की अपील को सहमति दी है.
पीएम की अपील का करना चाहिए पालन
कॉलेज की छात्रा पिंकी ने बताया कि कोरोना वायरस का खतरा जिस तरह पूरे देश पर मंडरा रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू की अपील को लोगों को निश्चित रूप से पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही कोरोना के खिलाफ हम लड़ाई जीत सकते हैं.
जनता कर्फ्यू के प्रति लोगों को करें जागरूक
चमथा कॉलेज के प्रधानाचार्य एके सिंह ने बताया कि पूरे देश में जिस तरह से कोरोना वायरस का रूप भयावह होता जा रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील और चिंता जायज है. हमें भी चाहिए कि हम जनता कर्फ्यू के प्रति लोगों को जागरूक करें और हर संभव उस दिन अपने अपने घरों से न निकले.
डीएम ने आम जनता से की अपील
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने भी ईटीवी भारत के जरिए आम जनता से अपील की है की हर हाल में लोगों को रविवार के दिन घर से निकलने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का जीवाणु 9 से 12 घंटे तक जीवित रहता है. अगर एक दिन हम अपने घरों से नहीं निकलते हैं तो 14 से 20 घंटे का हो रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस को व्यापक क्षति होगी. इसलिए लोगों को घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह जनता कर्फ्यू जनता की ओर से ही लगाया जाएगा. इसमें अभी तक किसी तरह की शख्ती का निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है.