बेगूसराय: DM और SP ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश - बेगूसराय समाचार
बेगूसराय जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी और एसपी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों को निर्देश जारी किया. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि पीएचसी अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच की व्यवस्था शुरू कर दी गई है.
बेगूसराय:जिलेमें कोरोना के बढ़ते मरीजों के देखते जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने सदर अस्पताल और बलिया अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारी को बेहतर व्यवस्था के लिए कई आवश्यक निर्देश जारी किया. जिलाधिकारी ने बताया कि मंसूरचक को छोड़कर सभी पीएचसी में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है.
प्रखंड स्तर पर शुरू की गई जांच की व्यवस्था
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना जांच के लिए सभी प्रखंड स्तर पर जांच की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मंसूरचक प्रखंड में व्यवस्था शनिवार से शुरू कर दी जाएगी. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना का लक्षण जैसे- खांसी और बुखार लगने पर प्रखंडों के पीएचसी अस्पताल में जांच कराई जा सकती है.
आइसोलेशन वार्ड में बेड की सुविधा
जिलाधिकारी बताया कि कोरोना मरीज के लिए सदर अस्पताल में 30 बेड अलग से आइसोलेशन के लिए रखा गया है. इसमें से 25 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था से युक्त है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल अस्पताल बलिया में 100 बेड की व्यवस्था की जा रही है. जो भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जाएंगे उनकी सारी सुविधा बलिया अनुमंडल अस्पताल में मौजूद रहेगी.
लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील
जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना जैसे महामारी बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रखंड स्तर पर भी कोरोना जांच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति को थोड़ा सा भी सांस लेने दिक्कत हो रही या बुखार आ रहा है, वो अपने प्रखंड स्तर पर पीएचसी में जाकर जांच जरूर कराएं.