बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: DM और SP ने किया लॉकडाउन का मुआयना, नियमों का उल्लंघन करने वालों को दी सख्त हिदायत - DM and SP inspected lockdown

शुक्रवार को जिले में लॉकडाउन का जायजा लेने डीएम और एसपी खुद सड़कों पर उतरे. डीएम और एसपी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा.

begusarai
begusarai

By

Published : Jul 17, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 9:55 PM IST

बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन भयावह रूप लेता जा रहा है. इसकी चपेट में प्रतिदिन दर्जनों लोग आ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,000 के पार पहुंच गया है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन का सही अनुपालन कराने के लिए शुक्रवार को डीएम और एसपी ने खुद लॉकडाउन का मुआयना किया.

शहर के विभिन्न हिस्सों में मुआयना करने निकले डीएम और एसपी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा. वहीं मास्क नहीं पहने लोगों से जुर्माना भी वसूला. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1061 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 456 हैं.

नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर होगी प्राथमिकी
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार सड़कों पर उतरकर लोगों में जागरुकता अभियान चला रहा है. वहीं लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन और अधिकारी लगातार सड़कों पर नजर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को डीएम और एसपी शहर के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा करते नजर आए.

देखें रिपोर्ट

इस संबंध में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई दुकानदार शटर गिरा कर अपनी दुकान चला रहे थे. ऐसे लोगों को आज सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया है. अगर दूसरे दिन ऐसे लोग पकड़े गए तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

99 प्रतिशत लोग कर रहे मास्क का उपयोग
डीएम ने बताया कि जिले में लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती के साथ किया जा रहा है और इसका खासा असर भी देखने को मिला है. वहीं, एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 16 जुलाई से ही अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया था. जिसका आज मुआयना किया जा रहा है.

एसपी ने कहा है कि प्रशासन की सख्ती और कोरोना के डर से 99 प्रतिशत लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं. जो लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details