बेगूसराय: जिले में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन भयावह रूप लेता जा रहा है. इसकी चपेट में प्रतिदिन दर्जनों लोग आ रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,000 के पार पहुंच गया है. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 9 हो गई है. ऐसी स्थिति में लॉकडाउन का सही अनुपालन कराने के लिए शुक्रवार को डीएम और एसपी ने खुद लॉकडाउन का मुआयना किया.
शहर के विभिन्न हिस्सों में मुआयना करने निकले डीएम और एसपी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर छोड़ा. वहीं मास्क नहीं पहने लोगों से जुर्माना भी वसूला. बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1061 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 456 हैं.
नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर होगी प्राथमिकी
कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन लगातार सड़कों पर उतरकर लोगों में जागरुकता अभियान चला रहा है. वहीं लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रशासन और अधिकारी लगातार सड़कों पर नजर आ रहे हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को डीएम और एसपी शहर के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा करते नजर आए.