बिहार

bihar

बेगूसराय: DM और SP ने किया अस्पताल और कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

By

Published : Apr 23, 2021, 11:03 PM IST

डीएम और एसपी ने जिले में अस्पतालों, कंटेनमेंट जोन और शहर में खुलने वाले दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से कोरोना नियमों का पालन करवाने को कहा.

DM and SP inspected hospital and containment zone in Begusarai
DM and SP inspected hospital and containment zone in Begusarai

बेगूसराय:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में हो रहे कोरोना गाइडलाइन के पालन का निरीक्षण किया. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

बता दें कि डीएम और एसपी ने सबसे पहले अमृत जीवन अस्पताल में इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों की स्थिति का जायाजा लिया. उन्होंने वहां उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और अस्पतालके चिकित्सकों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद डीएम और एसपी ने चांदसी दवाखाना, काली स्थान, उमर गर्ल्स स्कूल एवं वार्ड नंबर- 40 में बने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया.

गाइडलाइन पालन करने के निर्देश
इस भ्रमण के दौरान उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में खुलने वाले दुकानों के संबंध में जानकारी ली और आदेश जारी कर गाइडलाइनों का पालन करने को कहा. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजन सिन्हा को कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने को कहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details