बेगूसरायःराज्य सहित जिले में भी कोरोना संक्रमणकी बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने को लेकर जिले के जिलाधिकारी और एसपी ने खुद मोर्चा संभाल लिया. डीएम, एसपी, सदर अनुमंडलाधिकारी ने एक साथ सड़कों पर उतरकर कोरोना को लेकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया, लोगों को जागरूक किया. और लापरवाहों के चालान काटे गए.
इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश ने की कोरोना संक्रमण की समीक्षा, पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश
प्रोटोकॉल पालन का दिया दिशा-निर्देश
डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक फौज ट्रैफिक पहुंचा, जहां सख्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रैफिक चौक से लेकर कचहरी चौक तक सभी छोटे बड़े दुकानों, मॉल एवं राहगीरों को प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश जारी करते हुए मास्क जरूर पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ेंः पटना: कोरोना संक्रमण पर परिवहन विभाग सख्त, मास्क नहीं पहनने पर फाइन
बिना मास्क सामान नहीं देंगे दुकानदार
इस दौरान दुकानदारों को जहां बिना मास्क वाले लोगों को सामान नहीं देने की हिदायत दी, वहीं सार्वजनिक वाहन चालकों को भी बिना मास्क पहने लोगों को गाड़ी में नहीं बैठाने को कहा. साथ ही 45 साल से अधिक सभी लोगों को जल्द से जल्द कोरोना टीका लेने की भी अधिकारियों ने अपील की.