बेगूसराय:सोमवार को समावेशी शिक्षा के तहत जिले के चिन्हित दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान किया गया. यह कार्यक्रम जिला के गांधी स्टेडियम स्टेडियम में आयोजित की गई. इसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने किया.
इस कार्यक्रम में जिले के 221 श्रवण बाधित बच्चों को श्रवण यंत्र दिया गया. साथ ही 36 दिव्यांगों को ट्राइसाईकिल, 62 दिव्यांगों को व्हील चेयर, जबकि 50 दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेललिपि किट दिया गया.
ये भी पढ़ें:भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट : प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ पीएम मोदी करेंगे वार्ता
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम समय-समय पर लगातार चलता रहता है, जिसमें जिले के दिव्यांग बच्चों का चयन किया जाता है. चयन के आधार पर उन्हें संबंधित दिव्यांगता से जुडे़ उपकरण मुहैया कराया जाता है. उन्होनें बताया कि सरकार ने दिव्यांग बच्चों पढ़ने के लिए भी व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें:टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के ईशान को राज्यपाल और CM ने दी बधाई
वहींं, संभाग प्रभारी मो. मुस्ताक अहमद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जिले के सभी प्रखंडों में तीन मार्च से 13 मार्च तक जांच शिविर का आयोजन कर उपकरण उपलब्ध कराने के लिए सभी कोटि के दिव्यांगों को चिन्हित किया गया है. चिन्हित दिव्यांग बच्चों को जल्द ही सहाय्य उपकरण खरीद कर उपलब्ध कराया जाएगा.