बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में चार दिनों तक बारिश और वज्रपात की संभावना, डीएम ने जारी किया अलर्ट - बेगूसराय समाचार

बिहार में अब तक लगभग 300 लोग वज्रपात की चपेट आ चुके हैं. वहीं बेगूसराय जिले में जिलाधिकारी ने 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.

dm alert for rain and lightning
बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी

By

Published : Jul 9, 2020, 12:58 PM IST

बेगूसराय:जिले में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर डीएम ने अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर 9 जुलाई से 12 जुलाई तक जिले में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसे देखते हुए डीएम ने चार दिनों का अलर्ट जारी किया है.


चार दिनों के लिए अलर्ट जारी
आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने चार दिनों का अलर्ट जारी किया है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने प्रेस और सोशल मीडिया के जरिए जिला वासियों को 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा रहने की अपील की है.


वज्रपात के चपेट में 7 लोग
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को वज्रपात के कारण 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 9 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक अत्यधिक वर्षा और वज्रपात की प्रबल संभावना है. डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details