बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: DM ने किया वीरपुर प्रखंड अंचल कार्यालय का निरीक्षण, गायब मिले कई कर्मी - begusarai news

बेगूसराय के जिलाधकारी द्वारा बीरपुर प्रखंड के प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. जहां एक बार फिर कई कर्मी लापता मिले. कर्मियों के इस तरह से लापता होने से नाराज जिलाधकारी ने स्पष्टीकरण की मांग की है.

begusarai
बीरपुर प्रखंड अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 1, 2021, 8:04 AM IST

बेगूसराय: जिले के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने वीरपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने सबसे पहले प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर का भ्रमण कर वहां लिए जा रहे आवेदनों का जायजा लिया. इस दौरान आवेदनकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए.

भूमि-विवाद से जुड़े मामलों को निष्पादित करने का निर्देश
इस दौरान उन्होंने बीडीओ को आवास संबंधी विभिन्न परिवादों का एक सप्ताह के अंदर भौतिक सत्यापन कर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है. जबकि अंचलाधिकारी को भूमि-विवाद एवं दाखिल-खारिज से जुड़े मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने विभिन्न पंजियों का भी जांच किया. उपस्थिति पंजी की जांच के दौरान आवास सहायक अविनाश कुमार, आवास सहायक विपीन कुमार, पंचायत तकनीकी सहायक अभिषेक कुमार द्वारा उपस्थिति पंजी में उपस्थिति पंजी दर्ज किए बगैर क्षेत्र भ्रमण के लिए निकल जाने और पांच दिनों से बगैर कारण बताए अमित कुमार के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण निर्गत करने का निर्देश दिया है.

औचक निरीक्षण के दौरान दिए गए कई आवश्यक निर्देश
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सभी कर्मियों के ससमय कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रखंड मुख्यालय में ही उपस्थिति दर्ज करवाने का भी निर्देश दिया है. अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी, म्यूटेशन पंजी, परिमार्जन पोर्टल से संबंधित पंजी, ऑनलाइन एलपीसी पंजी, बेदखल व्यक्तियों से संबंधित पंजी आदि का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए.

हर-घर नल जल योजना कार्य पूरा करने का निर्देश
डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड अंतर्गत पूरा किए हर-घर नल जल योजना और नली-गली योजनाओं की मापी पुस्त अद्यतन करने के लिए तकनीकी सहायक को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया है. इस दौरान डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड अंतर्गत पूरा किए हर-घर नल जल योजना और नली-गली योजनाओं की मापी पुस्त अद्यतन करने के लिए तकनीकी सहायक को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी दिया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details