बेगूसराय: कोरोना से पार पाने के लिए जागरुकता काफी अहम है. अगर लोग जागरूक हो जाएंगे तो इससे बहुत हद तक निजात मिल जाएगी. कुछ ऐसा ही कहना है अपर जिला और सत्र न्यायाधीश पंकज मिश्रा का. राष्ट्रीय महिला सहारा समिति की ओर से आयोजित में राहत वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वो लोहियानगर पहुंचे थे.
उनका कहना है कि सोशल डिस्टेसिंग एक बड़ा हथियार है. जिसका उपयोग कर हम इस संक्रमण को रोक सकते हैं. इसके अलावा साफ-सफाई, हाथ की बार-बार धुलाई, गर्म पानी का सेवन, दूध और हल्दी का उपयोग काफी कारगर उपाय हैं. इसे अपनाने से हम कोरोना से बच सकते हैं. इससे डरने की नहीं, डटकर मुकाबला करने की जरूरत है.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि 'कोरोना से बचने के लिए जागरुकता जरूरी'
इस अवसर पर मौजूद रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन ने कहा कि अगर जागरूक होकर इसकी रोकथाम नहीं करेंगे तो विदेशों की तरह लाश गिनने के लिए भी हम नहीं होंगे. वहीं, समाजसेवी सह जिला स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि हम सामाजिक दायित्व का पालन करने के लिए समाजसेवी संगठन संकल्पित हैं. गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को भूख से किसी भी कीमत पर परेशान नहीं होंने देंगे.
प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि जागरुकता का पालन कर ही हम कोरोना से बच सकते हैं. डॉ. मनीष कुमार ने मास्क, सैनिटाइजर लगाने की सलाह दी. वहीं, सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए भय हो हटाकर जीवन जागरूक से जीना होगा. रिवर वैली स्कूल के निदेशक रामनन्दन सिंह ने कहा कि हमसभी मिलकर प्रशासन और कानून का पालन कर समाधान पा सकते हैं.
जरूरतमंदों को दी जा रही राहत सामग्री जरूरतमंदों के बीच राहत का वितरण
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महिला सहारा समिति की ओर से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिन्हा ने की. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता बैद्यनाथ सिंह, अभय कुमार, वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र सिंह, भूषण सिंह, सुशील कुमार, कुमारी मनीषा, अंजलि कुमारी, पूर्व पार्षद प्रिंस कुमार, पूर्व पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, समीर चौहान, पवन कुमार, सोनि कुमारी, निर्मला देवी ने भी राहत वितरण में सहयोग दिया और जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.