बेगूसराय:चीन में फैले कोरोना वायरस से हो रही जानमाल की क्षति को देखते हुए बिहार सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाई है. इसके लिए डिस्टिक लेवल टास्क फोर्स का गठन कर कोरोना वायरस से निबटने के लिए जगह-जगह फ्लैक्स और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. वहीं, सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर तक के अस्पताल को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
कोरोना पर जिला प्रशासन अलर्ट, जगह-जगह लगाए जा रहे फ्लैक्स और होर्डिंग - डीएम अरविंद कुमार वर्मा
डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा सिविल सर्जन ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. लोगों से अपील की जा रही है कि जब तक कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता तब तक चीन जाने से परहेज करें.
चीन जाने से करें परहेज
डॉ. कृष्ण मोहन वर्मा सिविल सर्जन के मुताबिक बिहार में अभी तक इस तरह के एक भी मामले प्रकाश में नहीं आए हैं. उन्होंने बताया ज्यादातर कोरोना वायरस सांप, चमगादड़ और चूहा खाने वाले लोगों में तेजी से फैलता है. या वे लोग जो चीन से भारत आ रहे हैं. इनसे कोरोना वायरस फैलने की संभावना होती है. सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसे में अगर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज सामने आते हैं. तो उन्हें प्रारंभिक इलाज देकर पीएमसीएच भेजना पड़ेगा. साथ ही कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर पूरे जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. लोगों से अपील की जा रही है कि जब तक कोरोना वायरस का खतरा टल नहीं जाता तब तक चीन जाने से परहेज करें.
अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
डीएम अरविंद कुमार वर्मा बताते हैं कि राज्य सरकार से मिले निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. साथ ही सिविल सर्जन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. डीएम ने बताया कि अभी तक बेगूसराय में एक भी संदिग्ध मरीज नहीं पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है.