बेगूसरायः देश में कोरोना वायरस से शिकार लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार सरकार के निर्देश-निर्देश जारी किए हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने वायरस से निबटने के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके तहत ना सिर्फ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है बल्कि उससे निबटने के उपाय भी तलाशी जा रही है.
कोरोना वायरस के संबंध में फैलाई जा रही जागरुकता और बचाव की व्यवस्था पर डीएम अरविंद कुमार वर्मा लगातार नजर बनाए हुए हैं. कोरोना वायरस के संभावित खतरे से निबटने के लिए सदर एसडीएम संजीव चौधरी के नेतृत्व में एक टीम भी बनाई गई है. एसडीएम ने बताया कि सदर अस्पताल के अलावा जिले के 18 पीएचसी में कोरोना वायरस से संबंधित जागरुकता के लिए फ्लेक्स और होर्डिंग लगाए गए हैं. प्रखंड स्तर तक के अधिकारी गांव, पंचायत जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
बेगूसरायः कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन - alrt in begusarai
कोरोना वायरस से संभावित जान-माल के नुकसान को रोकने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है. जिले के 18 पीएचसी में जागरुकता के लिए फ्लैक्स और होर्डिंग लगाए गए हैं.
begusarai
ये भी पढ़ेंःकोरोना वायरस को लेकर कितने सजग हैं बिहार के MLA, देखें ये रिपोर्ट
प्रशासन सूचना देने वाले ऐसे स्रोतों का भी पता कर रही है जो कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण पाए जाने पर जिला प्रशासन को सूचित करेंगे. जिला प्रशासन की देखरेख में गहन चिकित्सकीय जांच की भी पूरी तैयारी है. किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर संबंधित वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. स्थिति खराब होने पर पटना रेफर किया जाएगा.
Last Updated : Mar 5, 2020, 4:53 PM IST