बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण करने बेगूसराय पहुंचे डीआईजी राजेश कुमार, थानाध्यक्षों को दिए कड़े निर्देश - थानाध्यक्षों को निर्देश

डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में अपराध के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान पुलिस की ओर से चलाया जा रहा है. जिसमें क्राइम कंट्रोल पॉइंट के व्यू से चेकिंग की जा रही है.

dig rajesh kumar
डीआईजी राजेश कुमार,

By

Published : Nov 28, 2019, 9:35 AM IST

बेगूसराय: जिले में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर डीआईजी राजेश कुमार ने नगर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर उन्हें कुछ निर्देश दिये. डीआईजी के अचानाक आने से सभी पुलिसकर्मी हैरानी में थे.

पुलिसकर्मी

निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी
दरअसल, बेखौफ अपराधियों पर नकेल कसने के लिए खास अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रिय नजर आ रहे हैं. जिले में अपराधियों की ओर से बड़े बड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ ठीक ढ़ंग से कर नहीं पा रही. इसको लेकर बुधवार को अचानक डीआइजी राजेश कुमार ताज नगर थाना पहुंचे. इसके बाद उन्होंने थाना का निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष को खास निर्देश दिया कि गहन जांच किया जाए ताकि अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे.

चेकिंग करते पुलिसकर्मी

अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी
डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में अपराध के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान पुलिस की ओर से की जा रही है. जिसमें क्राइम कंट्रोल पॉइंट के भियु से चेकिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी बैंकों और सड़कों पर मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग की जा रही है. सभी थानाध्यक्ष को खास निर्देश दिये गये हैं कि अपने अपने क्षेत्र में गहन चेकिंग चलाया जाए ताकि अपराधी बच ना सके.

निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी राजेश कुमार

यह भी पढ़े- अन्नदाताओं को नहीं मिल रहा अनुदानित दर पर बीज, नहीं हो पाई गेहूं की बुआई

पिछले 2 दिनों में हुए 2 बड़े अपराध
आपको बता दें कि 25 नवंबर को 2 बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. जहां कुछ ही घंटे में अपराधियों 8 लाख 41हजार लूट लिये थे. पहली घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के जीडी कॉलेज के समीप दिनदहाड़े एक शिक्षिका से 4 लाख 75 हजार रुपये एक मोटरसाइकिल पर दो अपराधियों ने लूट कर मौके से फरार हो गये थे. वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के कुछ ही दूरी पर जो कि डीएम ऑफिस के पास वीआईपी एरिया की है. जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक प्रखंड प्रमुख के बोलेरो गाड़ी के शीशा तोड़कर 3 लाख 66 हजार रुपये लूट लिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details