बेगूसराय: बिहार में बढ़ते घरेलू हिंसा और अपराध के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा डायल 112 की शुरुआत की गई थी. पहले चरण में लगभग 470 गाड़ियां बिहार के विभिन्न जिलों के शहरी क्षेत्र में चलाई गई. जिसका रिस्पांस काफी अच्छा देखने को मिला. वहीं, राज्य में डायल 112 की सबसे बेहतर सुविधा बेगूसराय जिले में पाई गई है. बेगूसराय में डायल 112 का रिस्पांस टाइम 7 मिनट 33 सेकेंड है. मतलब जिले में आम लोगों की मदद के लिए डायल 112 की टीम महज 7 मिनट 33 सेकेंड में पहुंच जाती है. उनके इस तत्परता के कारण बेगूसराय ने बिहार में प्रथम स्थान पाया है.
"बेगूसराय में डायल 112 की टीम ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान पाया है. 7 मिनट 33 सेकेंड की टाइमिंग पूरे बिहार में सबसे बेहतर पाया गया. जिसको लेकर डायल 112 के नोडल पदाधिकारी डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया और उसके इंचार्ज को प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा सम्मानित किया गया है." - योगेंद्र कुमार, बेगूसराय एसपी.