बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 7 मिनट 33 सेकेंड में पहुंची डायल 112 की टीम, बिहार में पहला स्थान पाया - बिहार में डायल 112 की टीम

Dial 112 team of Begusarai: बेगूसराय की डायल 112 की टीम ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है. जिले में डायल 112 का रिस्पांस टाइम 7 मिनट 33 सेकेंड रिकोर्ड किया गया है. यह कारनामा जिले की बखरी थाना की डायल 112 की टीम ने दर्ज किया है. उनके इस तत्परता के कारण बेगूसराय टीम ने अक्टूबर महीने में बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए बिहार में पहला स्थान पाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 8:14 PM IST

बेगूसराय: बिहार में बढ़ते घरेलू हिंसा और अपराध के मामलों को देखते हुए बिहार सरकार के द्वारा डायल 112 की शुरुआत की गई थी. पहले चरण में लगभग 470 गाड़ियां बिहार के विभिन्न जिलों के शहरी क्षेत्र में चलाई गई. जिसका रिस्पांस काफी अच्छा देखने को मिला. वहीं, राज्य में डायल 112 की सबसे बेहतर सुविधा बेगूसराय जिले में पाई गई है. बेगूसराय में डायल 112 का रिस्पांस टाइम 7 मिनट 33 सेकेंड है. मतलब जिले में आम लोगों की मदद के लिए डायल 112 की टीम महज 7 मिनट 33 सेकेंड में पहुंच जाती है. उनके इस तत्परता के कारण बेगूसराय ने बिहार में प्रथम स्थान पाया है.

"बेगूसराय में डायल 112 की टीम ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान पाया है. 7 मिनट 33 सेकेंड की टाइमिंग पूरे बिहार में सबसे बेहतर पाया गया. जिसको लेकर डायल 112 के नोडल पदाधिकारी डीएसपी मुख्यालय निशित प्रिया और उसके इंचार्ज को प्रशस्ति पत्र देकर उनके द्वारा सम्मानित किया गया है." - योगेंद्र कुमार, बेगूसराय एसपी.

बेगूसराय में 7 मिनट 33 सेकेंड में पहुंची डायल 112 की टीम

प्रशस्तिपत्र देकर किया गया सम्मानित: योगेंद्र कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा 230 कॉल बलिया थाना की डायल गाड़ी ने अटेंड किया है. वहीं बखरी थाना की गाड़ी ने सबसे फास्टेट टाइमिंग अटेंड किया है. इसके लिए दोनों थाना अध्यक्ष को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया गया है. योगेंद्र कुमार ने बताया कि इसके अलावा इन गाड़ियों पर ड्राइवर और पुलिस कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया गया है. इसके अलावा उनके नवंबर महीने का भी टारगेट सेट किया गया है. एसपी ने उम्मीद जाहिर की है कि इसी तरह का उत्कृष्ट सेवा लोगों को मिले यह प्रयास रहेगा. तस्वीर बताया कि बिहार सरकार ने इसके अलावा फेज टू में इस तरह की व्यवस्था अन्य थानों में भी उपलब्ध कराने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़े- अब 20 मिनट में मौके पर पहुंचेगी डायल 112 की टीम, सीएम नीतीश ने इमरजेंसी वाहनों को दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details