बेगूसराय: जिले में शनिवार को पुलिस और व्यवसायी के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहर के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शामिल हुए. इस मौके पर व्यवसायियों ने बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया. वहीं डीजीपी ने भी व्यवसायियों को सम्मानित किया. इसमें मुख्य रूप से बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार, डीएसपी राजन सिन्हा, सहित कई थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
करोड़ों रुपये का लूटा था सोना
बता दें कि पिछले 12 नवंबर को जिले में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में अपराधियों ने जहां एक ड्राइवर की हत्या कर दी थी. वहीं दो स्वर्ण व्यवसायियों को भी गोली मार दी थी. गढ़हरा थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में अपराधियों ने करोड़ों रुपये का सोना लूट लिया था. इस ब्लाइंड केस को सुलझाने में पुलिस ने रात-दिन एक कर दिया था. जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस ने लूटा गया 14 किलो 700 ग्राम सोना बरामद कर लिया. इसी सिलसिले में बिहार के डीजीपी ने इस लूट कांड में शामिल अपराधियों की धरपकड़ और सोना की बरामदगी के बाद टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया.