बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP ने क्राइम को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - police review meeting

डीजीपी ने क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में बढ़ते क्राइम को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस बैठक में डीआईजी रोजेश कुमार, एसपी अवकाश कुमार के सहित डीएसपी शामिल थे.

Begusarai

By

Published : Nov 18, 2019, 6:27 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 7:07 AM IST

बेगूसराय: प्रदेश में इन दिनों अपराधियों की साजिश पुलिस की कोशिशों पर भारी पड़ रही है. जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय क्राइम की समीक्षा करने जिले में पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस अधिकारीयों के साथ बैठक की.

आपराधिक घटना को लेकर अहम बैठक
जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में डीआईजी राजेश कुमार और एसपी अवकाश कुमार के साथ-साथ जिले के डीएसपी शामिल थे. वहीं, इस बैठक में कई स्थानीय थानेदारों को भी बुलाया गया. डीजीपी ने अपराध से निपटने के लिए कुछ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

क्राइम को लेकर समीक्षा बैठक

लोगों में दशहत का माहौल
अपराधिक घटनाओं के बीच डबल और ट्रिपल हत्याकांड से जिले में दहशत का माहौल हैं. बता दें कि गढ़हारा थाना क्षेत्र के ठकुरी चक के समीप स्वर्ण व्यवसाई के साथ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर भारी मात्रा में सोना लूट लिया था और हथियार लहराते हुए अपराधी फरार हो गए थे. इस मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है. वहीं, इस घटना के बाद जनमानस में काफी आक्रोश देखने को मिला है.

पीड़ित की फरियाद सुनते डीजीपी

अपराध में बेतहाशा वृद्धि
बता दें कि जिले में पिछले कुछ महीनों से अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है , जिससे आम जनमानस में इसको लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है. वहीं, सबसे ज्यादा नाराजगी व्यवसायियों में देखी जा रही है और व्यवसायियों ने इसको लेकर विरोध भी करना शुरू कर दिया है. हालांकि समिक्षा बैठक के बाद डीजीपी मीडिया से मुखातिब नही हुए. वही इस सबंध में एसपी अवकाश कुमार ने कहा है कि डीजीपी के दिशा निर्देश पर पुलिस काम करेगी.

Last Updated : Nov 18, 2019, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details