बेगूसराय: भगवान शिव का अतिप्रिय महीना सावन चल रहा है. भले ही इस बार हर साल की तरह भक्तों का तांता नजर नहीं आ रहा है. लेकिन शिव भक्त पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ घर पर ही भोले शंकर की पूजा-पाठ कर रहे हैं.
इसी कड़ी में आज सावन का तीसरा सोमवार और सोमवती अमावस्या है. इसलिए इस दिन का व्रत और भी खास माना जाता है. सावन में पड़ने वाली सोमवती अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहा जाता है.
क्या-क्या है मान्यताएं?
वहीं, इस दिन सुहागिन महिलाओं को अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत भी रखती हैं. ऐसी मान्यताएं है कि इस दिन मौन व्रत रहने से सहस्त्र गोदान का फल प्राप्त होता है.
पीपल के वृक्ष की करते हैं पूजा
सोमवार चूकि भगवान शिव को समर्पित है, इसलिए इस दिन भोलेनाथ की पूजा करते हुए महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं और पीपल के वृक्ष में शिवजी का वास मानकर उसकी पूजा और परिक्रमा भी की जाती है.