बेगूसराय:बेगुसराय के उप विकास आयुक्तसुशांत कुमार ने आज रामधारी सिंह दिनकर इंजीनयरिंग कॉलेज, बेगूसराय स्थित कोविड केयर सेंटरका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां ईलाजरत मरीजों केस्वास्थ्य के संबंध में जानकारीप्राप्त करने के उपरांत मरीजों से भोजन, दवाई एवं अन्य चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया.
ये भी पढ़े: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला PMCH, आठ राउंड से अधिक हुई फायरिंग
पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
वहीं उप विकास आयुक्त ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसी क्रम में उन्होंने कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई, स्वच्छ जल की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती मंजू प्रसाद, डीसीएलआर बलिया श्री धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: बिहारवासियों के लिए राहत की खबर- शुरू हुए 8 नए ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट