बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बढ़ती महंगाई को लेकर जिला कांग्रेस महिला मोर्चा का धरना प्रदर्शन

बढ़ती मंहगाई को लेकर जिला कांग्रेस महिला मोर्चा ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, जल्द महंगाई पर रोकथाम न लगने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

बेगूसराय में कांग्रेस का धरना
कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 5, 2021, 2:13 PM IST

बेगूसराय:बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की जिला महिला मोर्चा ने केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. जिला कांग्रेस महिला मोर्चा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. इस मौके पर महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रूबी शर्मा ने कहा कि केन्द्र की सरकार नागरिकों के सुविधा के अनुरूप नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के सपोर्ट में काम कर रही है. इसलिए जनता के हित को लेकर उन्होंने धरना दिया.

वहीं, उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को फिर से रखा. वहीं, देश में हो रहे कृषि बिल को लेकर किसानों के प्रदर्शन पर कहा कि, 'जबतक किसानों की मांगो को नहीं माना जाएगा. तबतक किसान खुशहाल नहीं होंगे'. साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सराकर सिर्फ जुमलेबाजी का कामकर रही है.

बीते सोमवार को हुए इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस की सदस्य मौजूद रहीं. इस दौरान महिला सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, मंहगाई पर रोकथाम नहीं लगने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details