बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: उप नगर आयुक्त की कार्यशैली से नाराज कर्मियों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

बेगूसराय में नगर निगम के उप नगर आयुक्त से नाराज निगम के सभी कर्मियों ने प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कर्मियों ने उप नगर आयुक्त ने अरुण यादव के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

Protest
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 16, 2020, 9:37 PM IST

बेगूसराय:जिले में मंगलवार को नगर निगम के उप नगर आयुक्त के अभद्र व्यवहार से नाराज निगम के सभी गाड़ी चालकों और उनके साथ काम करने वाले कर्मियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मियों ने नगर निगम के उप नगर आयुक्त अरुण यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गाड़ी चालकों ने अपनी गाड़ी लगाते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया. जिससे बुधवार को नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चरमरा गई.

उप नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को नगर निगम के उप नगर आयुक्त अरुण यादव की ओर से नगर निगम के गाड़ी चालक और उनके साथ काम करने वाले एक कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. आरोप के मुताबिक 14 सितंबर को वार्ड नंबर 23 में राम उदगार पासवान और नंदू रजक पानी निकालने का काम कर रहे थे. इसी दौरान उप नगर आयुक्त अरुण यादव वहां पर पहुंचे और दोनों कर्मी के साथ गाली गलौज करने लगे. जिसकी वजह से गाड़ी चालक बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद परिजनों की ओर से उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसी से नाराज होकर बुधवार को नगर निगम के गाड़ी चालक के साथ काम करने वाले कर्मी भी हड़ताल पर चले गए.

कड़ी कार्रवाई की मांग
कर्मियों ने बताया कि उप नगर आयुक्त अरुण यादव सभी सफाई कर्मियों के साथ हमेशा गाली गलौज करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी को जब तक हटाया नहीं जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहेगा. इन कर्मियों के समर्थन कर रहे नगर निगम के पूर्व मेयर ने कहा कि कोरोना काल में जितने भी सफाई कर्मी सड़कों पर रात दिन काम कर रहे हैं. उन्हें सम्मान देने के बजाय गाली गलौज देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई की जाए. फिलहाल इस मामले में सफाईकर्मी और चालको में काफी गुस्सा देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details