पटना : राजस्थान के उदयपुर में दो युवकों ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी थी. इसी हत्या के विरोध (Outrage over Kanhaiya murder in Saran) में बिहार के कई जिलों में आक्रोश मार्च निकाला गया. इनमें बेगूसराय, सारण, मधुबनी सहित कई इलाके थे. सारण के नगरपालिका चौक पर बजरंग दल जिला इकाई ने जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता के नेतृत्व में कट्टरपंथियों और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुरः JDU कार्यकर्ता का अधजला शव बरामद, हत्या की आशंका
सुनियोजित साजिश के तहत हुई हत्या: विश्व हिन्दू परिषद छपरा के जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता (VHP Leader laxmi narayan gupta in begusarai) ने कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत उदयपुर की इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया. इन घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल यह मांग करता है कि कन्हैया कुमार के हत्यारों को स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई कर अविलंब फांसी दी जाए. उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए. उसके साथ ही पीड़ित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाये. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बात को अनदेखा करती है तो पूरा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ग्रामीण स्तर पर आंदोलन करेगा.
बेगूसराय में सड़क पर उतरे हिंदू संगठन:कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder) की घटना के बाद प्रशासन की कार्रवाई से हिंदू संगठनों में नाराजगी दिखी. इसीलिए बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर प्रखंड मुख्यालय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया गया. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोग 'कन्हैया हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' जैसे नारे लगाते देखे गए.
बेगूसराय में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. शहर के ट्रैफिक चौक से शुरू होकर यह प्रदर्शन विभिन्न रास्तों से होते हुए शहर के कैंटीन चौक पर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक रोशन मिश्रा ने आरोप लगाया कि एक सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों के द्वारा हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. कट्टरपंथियों के द्वारा हिन्दुओं की हत्याऐं सरेआम हो रही है. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्थितियां नहीं संभली तो सड़कों पर खून बहेगी.
ये भी पढ़ें-जमुई: तंत्र-मंत्र के चक्कर में चाचा ने की भतीजे की गर्दन काटकर हत्या, कार्रवाई में जुटी पुलिस
मधुबनी में विरोध प्रदर्शन: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मधुबनी के द्वारा उदयपुर (राजस्थान) में कन्हैया लाल के गला रेत कर निर्मम हत्या के विरोध में दोनों कातिलों का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा कि ऐसे कातिलों को जल्द ट्रायल चलाकर फांसी देने की मांग करते हैं. इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि ऐसी मानसकिता वाले कातिलों को तुरंत पकड़ा जाये और ऐसे कातिलों के विरूद्ध कठोर कानून बनाये. इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष महेश कुमार, बजरंग दल जिला संयोजक सोनू कुमार, आदित्य झा, राजेश कुमार, स्वर्णिम कुमार, अजय प्रसाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.