बेगूसराय:जिले में दिनकर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर भारतीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह नेशनल कोऑर्डिनेटर निशांत सिंह ने कहा कि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की मांग को लेकर कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर बेगूसराय के आमजन और सभी संगठन का समर्थन प्राप्त है.
बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की हो स्थापना- NSUI - एनएसयूआई
बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय खोले जाने की मांग जोर पकड़ने लगा है. एनएसयूआई की जिला कमेटी ने कांग्रेस भवन में बैठक कर लोगों का समर्थन जुटाने के लिए सोशल साइट पर दिनकर जयंती के दिन इसे ट्यूटर पर ट्रैंड कराने का निर्णय लिया है.
मिलकर आवाज उठाने की अपील
वहीं, इसको लेकर 23 तारीख को सोशल मीडिया और ट्विटर के माध्यम से सभी लोगों से मिलकर आवाज उठाने की अपील की गई. उन्होंने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन 24 तारीख को पटना सदाकत आश्रम आ रहे हैं. जहां वह छात्र युवाओं के अधिकारों को लेकर हुंकार भरेंगें. कोऑर्डिनेटर ने कहा कि बिहार सरकार ने छात्र, युवा,किसान और मजदूर सभी वर्गों को ठगने का काम किया है. जिसको लेकर पूरे बिहार के लोगों में आक्रोश है और उनके समर्थन में संगठन आवाज बुलंद करेगी.
युवा को ठगने का काम किया गया
जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार ने कहा कि वर्तमान सरकार छात्र विरोधी है. इस सरकार में हर मुद्दे पर छात्र और युवा को ठगने का काम किया गया है. बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय हमारी मांग ही नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकार है और हम इसकी पात्रता रखते हैं. लेकिन सीएम नीतीश के सौतेले व्यवहार के कारण इस अधिकार से आज तक सभी लोग वंचित हैं. छात्र नेता अभिषेक झा ने कहा कि 23 तारीख को दिनकर का जन्मदिन हैं उस दिन ट्वीटर के माध्यम से ट्रेंड करवाया जाएगा.