बेगूसराय: जिले के डंडारी थाना क्षेत्र में बलहा गांव के पास बूढ़ी गंडक में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई. बताया जाता है कि लड़की नदी में नहाने के लिए गयी हुई थी. तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. इसी दौरान उसे बचाने उसका भाई आया और बचाने के क्रम में दोनों की डूबने से मौत हो गई.
बेगूसराय: बुढ़ी गंडक नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत - search
लड़की जब नदी में डूब रही थी. तभी पास के खेत में मवेशी के लिए चारा काट रहे उसके भाई ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लड़की अपने भाई के गले से लटक गई. जिससे भाई भी डूब गया और डूबने से दोनों की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की जब डूब रही थी. तभी पास के खेत में मवेशी के लिए चारा काट रहे उसके भाई ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया. वहीं बचाने के दौरान लड़की अपने भाई के गले से लटक गई. इससे डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दोनों के शव का तलाश किया. लड़के का शव बरामद किया गया. वहीं, लड़की की लाश की तलाश जारी है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नहाने के क्रम में यह घटना हुई है. इसमें एक शव बरामद किया गया है दूसरे की तलाश जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.