बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण सादगी से मनाई जा रही है राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्यतिथि - राष्ट्रकवि की पुण्यतिथि

जिले में राष्ट्रकवि की पुण्यतिथि सादगी पूर्ण तरीके से आयोजित की जा रही है. खास बात ये है कि दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया में लॉक डाउन की गंभीरता को समझते हुए गांव में आयोजित होने वाले सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.

begusarai
begusarai

By

Published : Apr 24, 2020, 1:51 PM IST

बेगूसरायः देश में जारी लॉकडाउन का असर राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी पड़ा है. एक तरफ जहां जिला प्रशासन ने सादगी पूर्ण तरीके से उनकी पुण्यतिथि के आयोजन का निर्देश दिया है. वहीं उनके गांव के लोग भी अपने-अपने घरों में दिनकर जी की फोटो पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं.

सारे कार्यक्रम स्थगित
जिले में दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया में राष्ट्रकवि की पुण्यतिथि के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजित किए जाते थे. लेकिन लॉक डाउन की गंभीरता को समझते हुए गांव में आयोजित होने वाले सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.

सादगी से मनाई जा रही राष्ट्रकवि दिनकर की पुण्यतिथि

लॉकडाउन का नहीं हो उल्लंघन
ग्रामीण धीरेंद्र ने बताया कि गांव के लोग लॉकडाउन लागू होने से लेकर अभी तक लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांव के सभी लोग मास्क और गमछा लगाकर ही घर से बाहर निकलते हैं. ग्रामीणों ने देशवासियों से भी अपील की है कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि का आयोजन लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details