बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: राशन नहीं मिलने से नाराज डीलरों ने किया प्रदर्शन, एजीएम पर मनमानी का आरोप - राशन के लिए प्रदर्शन

बेगूसराय में राशन नहीं मिलने से नाराज डीलरों ने प्रदर्शन किया. डीलरों ने आरोप लगाया है कि एजीएम की मनमानी की वजह से राशन नहीं दिया जा रहा है.

dealers protest
dealers protest

By

Published : Nov 29, 2020, 10:30 PM IST

बेगूसराय:साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में रविवार को क्षेत्रीय डीलरों ने धरना-प्रदर्शन किया. डीलरों की मांग है कि अक्टूबर माह का राशन अब तक उन्हें उपलब्ध नहीं करवाया गया है. इसके चलते उनके क्षेत्र के कार्ड धारी उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं.

डीलरों ने आरोप लगाया है कि एजीएम की मनमानी के तहत गिने चुने डीलरों को रात्रि के समय उसका राशन भेज दिया जाता है और कुछ डीलरों को अब तक राशन नहीं दिया गया है. जिसकी मांग को लेकर रविवार को कई डीलर धरना-प्रदर्शन पर उतर गए.

गोदाम के सामने धरना
डीलर अपनी मांग को लेकर खाद्यान्न विभाग के गोदाम के सामने धरना पर बैठ गए. उन्होंने बताया कि अब तक सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना उपलब्ध नहीं करवाई गई है कि आपको अक्टूबर माह की राशन उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी.

कई डीलर रहे मौजूद
जबकि स्थानीय पदाधिकारी नवंबर महीने का राशन उपलब्ध करवाने की बात कह रहे हैं. इस मौके पर उमेश दास डीलर, शंभु कुमार, प्रकाश साह, बच्चन भारतीय, वाल्मीकि प्रसाद यादव, रूपनारायण पासवान, राम लखन यादव, पंकज कुमार, चंद्रचूर चौधरी के साथ कई डीलर मौजूद रहे.

क्या कहते हैं विक्रेता
शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व संघ सिक्योरिटी उमेश दास के नेतृत्व में किया गया. बलिया अनुमंडल के उचित मूल्य विक्रेता रूप नारायण पासवान ने बताया कि अक्टूबर माह का राशन अब तक उपलब्ध नहीं करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details