बेगूसराय:10 वर्षीय लापता छात्रा का शव चार दिन बाद बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुआ. लड़की का शव मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने के लिए फेंके गए जाल में फंसने के बाद बरामद हुआ. मृतक लड़की तीसरी कक्षा की छात्रा थी. 4 फरवरी को अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. मामला डंडारी थाना क्षेत्र का है.
मृतक छात्रा की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र निवासी राम इकबाल पासवान की पुत्री मौसम कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मौसम कुमारी 4 फरवरी को घर से लापता हुई थी. बूढ़ी गंडक नदी के किनारे ही घर बनाकर उसके परिजन रहते हैं. मौसम कुमारी की खोजबीन के लिए लगातार सोशल मीडिया का सहारा लिया गया और माइकिंग भी कराई गई पर उसका पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने डंडारी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
बेगूसराय: मछली पकड़ने के लिए मछुआरों ने नदी में डाला जाल, निकला बच्ची का शव - बूढ़ी गंडक नदी
10 वर्षीय लापता छात्रा का शव चार दिन बाद बूढ़ी गंडक नदी से बरामद हुआ. लड़की का शव मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने के लिए फेंके गए जाल में फंसने के बाद बरामद हुआ.
बच्ची का शव मिला
यह भी पढ़ें-मकई के खेत से युवती का शव बरामद, शादीशुदा प्रेमी पर परिजनों ने लगाया आरोप
सोमवार को उसका शव बूढ़ी गंडक के बिशनपुर घाट से मछुआरों ने बरामद किया. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि नहाने के दौरान लड़की डूब गई होगी.