बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय से अपहृत युवक की हत्या (Murder of kidnapped youth from Begusarai) कर दी गई है, जिसका शव पुलिस ने खगड़िया जिला के रहूआ गावं से बरामद किया है. पिछले 2 दिसंबर को नीतीश कुमार का अपहरण उस वक्त कर लिया गया था जब वह अपनी पत्नी को स्नातक की परीक्षा दिलाने के लिए बेगूसराय के जीडी कॉलेज आया हुआ था. अपहरण के बाद हत्या की वारदात के सामने आने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें-अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव
जमीन विवाद में युवक का अपहरण: परिजनों ने सीधे-सीधे अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है. मृतक नीतीश के परिजन का कहना है कि जमीन के लिए अपहरण कर इसकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि नीतीश के सौतेला साला ने इस घटना को अंजाम दिया है. डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा की रहने वाली युवक की पत्नि फुल कुमारी ने रतनपुर सहायक थाना में लिखित रूप से आवेदन दिया है. उसने आरोप लगाया है कि 2 दिसंबर को जब उसकी स्नातक की परीक्षा चल रही थी तो वह अपने पति नीतीश कुमार के साथ परीक्षा देने पहुंची थी, लेकिन जब वह परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर निकली तो उसके पति नीतीश कुमार गायब थे. आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि स्कार्पियो सवार कुछ अपराधियों ने नीतीश कुमार का अपहरण कर लिया है.
खगड़िया से मिला युवक का शव: फूल कुमारी ने परिजनों को अपने पति के अपहरण की सूचना दी और परिजनों के आने के बाद रतनपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया. हालांकि बीती रात खगरिया जिले के रहुआ से नीतीश कुमार का शव बरामद किया गया. परिजनों का आरोप है कि अपराधियों ने पहले नीतीश कुमार का अपहरण किया और फिर उसकी पिटाई के बाद हत्या कर शव को दूसरे जिले में फेंक दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में 3 लोगों को हिरासत मे लिया है. वहीं एसपी का कहना है कि अवैध संबंध में युवक की हत्या की गई है. जिसमें पुलिस जांच कर रही है.