बेगूसराय:जिले के लाखो सहायक थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम पुलिस ने पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. वहीं शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़े: बेतिया में 150 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार, गंभीर संक्रमितों का होगा इलाज
ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी
घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के लाखो बहियार कोठिया की है. ग्रामीणों ने पुलिस को पेड़ से लटका एक शव मिलने की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां खेत की पगडंडी पर लगे अजान की पेड़ से लटका हुआ एक शव मिला. पुलिस को मृतक के पास से एक रेडमी कंपनी की मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़े: ऑक्सीजन एक्सप्रेस : 24 घंटे में 10 कंटेनरों में 150 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के लिए सदर अस्पताल के पोर्स्टमार्टम रूम में सुरक्षित रखवाकर मामले की जांच में जुट गई है.