बेगूसराय:जिले के सिंघौल थाना इलाके के उलाओ गांव में एक विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि विवाहिता की हत्या की गई है या उसने खुदकुशी की है.
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है महिला को पेट में दर्द हुआ था. जिसकी वजह से उसकी जान चली गई. वहीं मायके पक्ष के लोग ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.