बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में फंदे से लटकती महिला की लाश मिली (Dead body of woman found hanging in Begusarai) है. ससुराल वालों के अनुसार विवाहिता अपने कमरे से सुबह नहीं निकली तो उसके बाद घर के लोग उसके कमरे में देखने पहुंचे. जब कमरे में देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी. शव को देखकर सभी लोग सन्न रह गये. उसके बाद चीख-पुकार की आवाज सुनकर घर के आसपास के लोग पहुंचे. उसके बाद कुछ लोगों ने विवाहिता के माता पिता को इस घटना की जानकारी दी. युवती के माता पिता ने पुलिस से इस घटना की जानकारी दी. हालांकि युवती के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें:मोहब्बत में मिली नाकामी तो DU की छात्रा ने लगाई फांसी, एक दिन पहले ही आई थी घर
बताया जा रहा है कि युवती की शादी पिछले साल नवंबर में बछवारा थाना क्षेत्र के डोभिया निवासी राकेश यादव के साथ धूमधाम से की गई थी. शादी के 6 महीने बाद युवती का फांसी लगाना ससुराल वालों को संदेह के घेरे में डाल देता है. वहीं युवती के फांसी लगाकर मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. लोगों के मुताबिक यह बात भी निकल कर आ रही है कि पति राकेश मानसिक रूप से कमजोर था. इसी वजह से बिना जानकारी के ऐसे पति से शादी करने के कारण पत्नी ने आत्महत्या कर ली है.