बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai News: लावारिस हालत में वृद्ध का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - गड्ढ़े से वृद्ध का शव बरामद

बेगूसराय में गड्ढे से वृद्ध का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. शव की पहचान नहीं हो पाई है.

गड्ढे से वृद्ध का शव बरामद
गड्ढे से वृद्ध का शव बरामद

By

Published : Apr 28, 2023, 9:07 PM IST

बेगूसराय:बेगूसराय में एक अज्ञात वृद्ध का शव सड़क किनारे गड्ढे से बरामद किया गया (Dead body of unknown old man recovered). स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल वृद्ध के शव की पहचान नहीं हो पाई है. घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के संजात पथ से सटे कारीचक के समीप मुर्गी फार्म के बगल की है.

ये भी पढ़ें- रोहतास: सासाराम रेलवे स्टेशन से अज्ञात वृद्ध का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

गड्ढ़े से वृद्ध का शव बरामद: बताते चलें कि वीरपुर पुलिस ने सड़क के किनारे गढ्ढे से एक अज्ञात वृद्ध का शव बरामद किया. शव मिलने की सुचना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वीरपुर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर वीरपुर थाना की पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी के नेतृत्व मे दल बल के साथ मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों से काफी देर तक पूछताछ की. जिसके बाद आवश्यक कागज़ी प्रक्रिया पूरा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल अज्ञात के शव की पहचान नहीं हो पाई है. मौके पर एसआई विनोद प्रसाद, थाना के मैनेजर बसंत कुमार सिंह, ग्राम रक्षा दल के धीरज कुमार सिंह समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे. इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक अंजली कुमारी ने बताया कि कारीचक में सडक के किनारे गड्डे से तकरीबन 70 वर्षीय एक अज्ञात वृद्ध की लाश बरामद की गयी है. लाश की पहचान नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का स्पष्ट खुलासा हो पायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details