बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: किशोरी का फंदे से लटका मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - बेगूसराय में फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव

बेगूसराय में 13 वर्षीय किशोरी की फंदे से लटका शव मिला. परिजनों की चीख पुकार के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना पाकर वीरपुर पुलिस व महिला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लड़की की मां ने दुष्कर्म के बाद शव को फंदे से लटकाये जाने की आशंका जतायी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 10:22 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक 13 वर्षीय किशोरी का फंदे से लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने दुष्कर्म (Minor girl raped in Begusarai) के बाद हत्या की आशंका जतायी. उनका कहना था कि अपराधियों ने घटना को आत्महत्या जैसा दिखाने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ेंःBegusarai News: गेहूं के खेत में खून से लथपथ मिला शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

क्या है मामला: घटना वीरपुर थाना क्षेत्र की है. 13 वर्षीय किशोरी का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद परिजनों की चीख पुकार मच गयी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हने लगी. किशोरी की मां ने बताया कि घटना के वक्त वे लोग बहियार में गेहूं कटनी के लिए गए थे. घर में बेटी अकेली थी. आरोप लगाया कि इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर लाश को उसके घर में ही फंदे से लटका दिया ताकि आत्महत्या का मामला प्रतीत हो सके.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः घटना की सूचना पाकर वीरपुर पुलिस व महिला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल की जांच की. आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं. साथ ही मौत के कारणों का भी पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details