बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तिरंगे में लिपट बेगूसराय पहुंचा शहीद पिंटू का शव - crpf

बेगूसराय की धरती पहुंचते ही लोगों ने लगाए भारत माता की जय के नारे. जब तक सूरज चांद रहेगा, पिंटू तेरा नाम रहेगा के नारों से गूंजायमान हो गया शहीद का पूरा गांव.

पिंटू की शहादत को सलाम

By

Published : Mar 3, 2019, 10:18 AM IST

बेगूसराय: कुपवाड़ा आतंकी हमले में शहीद जवान पिंटू कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया. पटना एयरपोर्ट से एयरफोर्स के विशेष हेलीकॉप्टर से शहीद का पार्थिव शरीर यहां लाया गया. वहीं, शहीद की शहादत के लिए हजारों की संख्या में बेगूसराय के कई गांवों के लोग आ रहे हैं.

इससे पहले पटना एयरपोर्ट में शहीद को कमिश्नर कमिश्नर आरएल चोंग्थू, डीएम कुमार रवी, एसएसपी गरिमा मलिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, हम नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शहीद जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

पिंटू की शहादत को सलाम

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वह इस दुख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ हैं और पूरा देश उनके साथ है. वहीं इस कार्यक्रम में किसी भी सत्ताधारी दल के नेता के नहीं पहुंचने पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के कारण कोई नहीं आ पाया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details