बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: संदिग्ध हालत में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका - बेगूसराय में अपराध

रतनपुर ओपी क्षेत्र के पीपरा के पास एक युवक का शव संदेहास्पद अवस्था में बरामद हुआ है. वह बीती शाम से लापता था. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Dec 12, 2020, 10:58 PM IST

बेगूसराय: जिले के रतनपुर ओपी क्षेत्र के पीपरा के पास बीएमपी कैंटीन संचालक के पुत्र की लाश संदेहास्पद अवस्था में बरामद होने से सनसनी फैल गई. युवक शुक्रवार की शाम घर से सब्जी लेने निकला था. जिसके बाद वो लौटकर घर नहीं गया. उसके शव मिलने की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया.

युवक की पहचान स्थानीय हरिनारायण साह के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में कई गई है. स्थानीय लोगों सड़क किनारे युवक का शव देख इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

हत्या की आशंका
पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. उसके बाद मौके पर पहुने मृतक के पिता हरिनारायण साह ने शव की पहचान की. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. उनके अनुसार शव पर चोट के कई निशान थे. उन्होंने पुलिस से मांग करते हुए कहा है कि मामले की हत्या के एंगल से जांच की जाए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details