बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बेगूसराय में शव बरामद

बेगूसराय के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल निवासी संजय कुमार यादव के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है.

युवक का शव बरामद
युवक का शव बरामद

By

Published : Mar 25, 2021, 5:49 PM IST

बेगूसराय:जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव में गुरुवार को 17 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल निवासी संजय कुमार यादव के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बांका: पांच दिन से लापता महिला का शव कुएं से बरामद, पति पर हत्या का शक

युवक का शव बरामद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बुधवार की शाम खाना खाकर सो गया. वहीं, सुबह होने पर परिजनों ने देखा कि वह घर से गायब था. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, स्थानीय लोगों ने परिजनों को उसकी मौत की खबर दी. जिसे सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों के मुताबिक युवक को कि किसी ने फोन करके बुलाया और उसकी हत्या कर दी. मृतक के हाथ में एक लड़की का नाम लिखा था, जो ब्लेड से काट कर लिखा हुआ लग रहा था. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details