बेगूसराय: बिहार केबेगूसरायमें मजदूर का शव बरामद (Dead Body Recovered In Begusarai) किया गया है. जिले के गढाहरा थाना क्षेत्र (Garhara Police station Area) में एक मजदूर अपने काम के लिए घर से निकला और घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की शुरुआत की. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह घटना जिले के किउल मुसहरी स्थित रेलवे लाइन किनारे की है.
पढ़ें- हरियाणा में क्रेन हादसा, छपरा के मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम
मजदूर की मौत:इस हादसे के बारे में परिजनों के अनुसार जानकारी मिली है कि बुधवार की शाम वो घर से अपने काम पर जाने के लिए निकला था. लेकिन जब काफी शाम होने के बाद घर वापस नहीं आया तो आसपास के लोगों के साथ खोजबीन करते समय रात में ही रेलवे किनारे उसकी लाश पड़ी हुई मिली. जिसके बाद लोगों ने इस घटना की सूचना गढ़ाहरा थाना पुलिस को दी. मृतक व्यक्ति की पहचान बिहट नगर परिषद वार्ड नंबर 13 के किउल गाछी तोला निवासी राम किशोरी महतो के रूप में हुई है.
पढ़ें-क्रेन हादसे में बिहार के मजदूर की दिल्ली में मौत, कंपनी पर लापरवाही का आरोप
मौके पर पहुंचकर गढ़ाहरा थाने की पुलिस ने मृतक मजदूर के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है. वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से इस मजदूर की मौत हुई है.