बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद, शराब में जहर देकर हत्या का आरोप - जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का आरोप है कि जमीन खरीदार से निर्भय सिंह पैसे मांगने गया था. तभी शराब में जहर मिलाकर जमीन खरीदारों ने उसकी हत्या कर दी.

begusarai
begusarai

By

Published : Mar 1, 2020, 2:32 PM IST

बेगूसरायः जिले में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 की है. जहां एक स्कूल के पास सड़क से संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 निवासी निर्भय सिंह के रूप में की गई है.

हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि निर्भय सिंह शराब का आदी था. इसी सिलसिले में उसने दो महीने गांव के ही कुछ लोगों से अपनी जमीन बेची थी. जमीन के एवज में उसे तकरीबन 25 लाख रुपये मिलने वाले थे. जो खरीददार दे नहीं रहा था. परिजनों का आरोप है कि इसी सिलसिले में निर्भय सिंह पैसे का तागादा करने गया था. तभी शराब में जहर मिलाकर जमीन खरीदारों ने उसकी हत्या कर दी.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारी अंबिका सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details