बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः आम के पेड़ से लटकता मिला 12 साल के बच्चे का शव - मंझौल पंचायत

आशंका जताई जा रही है कि नीरज पेड़ पर कपड़ा लटकाकर झूला झूल रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई.

begusarai
begusarai

By

Published : Jun 25, 2020, 7:53 AM IST

बेगूसरायः जिले में एक बच्चे का शव पेड़ से लटकता मिला है. मामला नोवकोठी थाना क्षेत्र के सिवरी पुल के पास का है. मृतक की पहचान 12 साल के खगड़िया जिले के चौथम पंचायत के करुआ मोड़ निवासी नीरज कुमार के रूप में की गई है.

आम के पेड़ से लटकता मिला शव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोगों ने बुधवार को नीरज का शव आम के पेड़ से लटकता देखा. जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी मुखिया और पुलिस को दी.

देखें रिपोर्ट

घर से भागकर पहुंचा था बेगूसराय
मंझौल पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि बच्चा 20 दिन पहले घर से भागकर बेगूसराय पहुंच गया था. जिसके बाद वह उनके पास रह रहा था. मुखिया ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना बच्चे के परिवारवालों को दी थी. उन्होंने बताया कि नीरज के परिजन उसे वापस लेने आए थे, लेकिन वह उनके साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने नीरज को वहीं छोड़ दिया. तब से नीरज वहीं रह रहा था. आशंका जताई जा रही है कि नीरज पेड़ पर कपड़ा लटकाकर झूला झूल रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details