बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कुएं में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - कुएं में मिला लापता युवक का शव

बीते दिनों में लापता हुए युवक का शव कुएं से बरामद किया गया है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उसके शव को अपराधियों ने कुएं में फेक दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Begusarai

By

Published : Oct 26, 2019, 2:56 PM IST

बेगूसराय: जिले में बीते दिनों में लापता हुए युवक की हत्या के बाद शव को कुएं में फेंकने का ममला सामने आया है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना का है. जहां परिजन हत्या का आरोप अज्ञात लोगों पर लगा रहे है. वहीं इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है.

कुआं से हुआ शव बरामद
बरियारपुर थाना क्षेत्र के अर्जुन टोला निवासी प्रदीप कुमार पिछले 24 अक्टूबर से अपने घर से किसी के फोन आने के बाद से निकले थे. तब से से लेकर लोग उसे खोजते रहे, लेकिन उसका पता नही चल पाया. वहीं, कुएं से बदबू आने के बाद लोगो ने जब कुएं में छानबीन की. इसके बाद कुआ से शव बरामद किया गया.

कुएं में मिला लापता युवक का शव

परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में की गई है. वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक की पीट-पीट कर हत्या कर अपराधियों ने इसे कुएं में फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details