बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बलान नदी का बांध टूटा, कई गांव जलमग्न - Dam broken in Begusarai

बलान नदी के कारण भगवानपुर प्रखंड के जोकिया पंचायत में तेलन ढाला के पास बांध टूट गया. इससे हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई. वहीं, हजारों घरों में पानी घुस गया. इन बाढ़ पीड़ितों के लिए जिला प्रशासन की ओर से राहत कार्य चलाया जा रहा है. सामुदायिक किचेन की शुरुआत की गई है.

Dam broken due to Balan river in  40 to 50 feet in Begusarai
Dam broken due to Balan river in 40 to 50 feet in Begusarai

By

Published : Aug 26, 2020, 12:11 PM IST

बेगूसराय:जिले के भगवानपुर प्रखंड में जोकिया पंचायत स्थित तेलन ढाला के पास बलान नदी पर बना बांध मंगलवार को टूट गया. इससे जोकिया पंचायत के तेलन और टांड़ी गांव के हजारों से अधिक घरों में पानी घुस गया. वहीं, हजारों एकड़ में लगी फसल भी बर्बाद हो गई.

बांध टूटने की सूचना के बाद भी काफी देर से जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. तब जाकर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया. हालांकि तब तक 40 से 50 फीट तक बांध टूट चुका था.

देखें वीडियो

सुबह साढ़े चार बजे टूटा बांध
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे बांध टूटा है. जिसके बाद से ग्रामीण इलाकों सहित खेतों में पानी फैल गया. इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी गई. तब घंटो बाद जाकर एडीएम मो. बलागउद्दीन, तेघड़ा के एसडीओ डॉ. निशांत, डीएसपी ओमप्रकाश, डीसीएलआर, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता महेश प्रसाद सिंह और बीडीओ मुकेश कुमार बांध टूटने वाले जगह पर पहुंचे. बांध का निरीक्षण किया और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. फिर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.

करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान
बता दें कि बलान नदी का बांध टूटने से करोड़ों का नुकसान हुआ है. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई. घरों में पानी घुसने के कारण घर में रखे सामान भी बर्बाद हो गए हैं. सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को हुई है. मवेशियों के लिए चारे की दिक्कत हो गई है.

सामुदायिक किचन की शुरुआत
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी गई है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा के आदेश के बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय जोकिया में प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक किचेन शुरू की गई है.

पीड़ितो को मिलेगा मुआवजा
इसके अलावे एडीएम मो. बलागउदीन ने कहा कि बांध टूटने से जोकिया पंचायत का तीन गांव प्रभावित हुआ है. सर्वेक्षण कर प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई है, बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. जरूरत के हिसाब से नाव आदि की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details