बेगूसराय:जिले के भगवानपुर प्रखंड में जोकिया पंचायत स्थित तेलन ढाला के पास बलान नदी पर बना बांध मंगलवार को टूट गया. इससे जोकिया पंचायत के तेलन और टांड़ी गांव के हजारों से अधिक घरों में पानी घुस गया. वहीं, हजारों एकड़ में लगी फसल भी बर्बाद हो गई.
बांध टूटने की सूचना के बाद भी काफी देर से जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. तब जाकर राहत और बचाव का काम शुरू किया गया. हालांकि तब तक 40 से 50 फीट तक बांध टूट चुका था.
सुबह साढ़े चार बजे टूटा बांध
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे बांध टूटा है. जिसके बाद से ग्रामीण इलाकों सहित खेतों में पानी फैल गया. इसकी सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दी गई. तब घंटो बाद जाकर एडीएम मो. बलागउद्दीन, तेघड़ा के एसडीओ डॉ. निशांत, डीएसपी ओमप्रकाश, डीसीएलआर, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता महेश प्रसाद सिंह और बीडीओ मुकेश कुमार बांध टूटने वाले जगह पर पहुंचे. बांध का निरीक्षण किया और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. फिर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया.