बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में मामूली विवाद पर बवाल, दबंग भतीजे ने चाचा-चचेरे भाई और बहनोई को जमकर पीटा - बेगूसराय में मामूली विवाद पर बवाल

बेगूसराय में जमीन पर पानी गिराने के विवाद (Crime in begusarai) को लेकर दबंग भतीजे ने अपने चाचा, चचेरे भाई और बहनोई की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. मामला जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना गांव की है. पीड़ित के द्वारा मामले की शिकायत रिफाइनरी थाना में कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पानी के विवाद मे खुनी संघर्ष
पानी के विवाद मे खुनी संघर्ष

By

Published : Nov 2, 2022, 10:13 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय(Crime in begusarai) में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पानी के मामूली विवाद में दबंग भाई एवं भतीजे ने अपने ही चाचा, चचेरे भाई और बहनोई की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दबंगों ने चाचा, चचेरे भाई और बहनोई पर चाकू से भी हमला (Knife attack in Begusarai) किया. जिसमें तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए है. घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना गांव की है.

ये भी पढ़ें-Crime in Saharsa : जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, जख्मी चाचा सदर अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय मेंरिश्ता हुआ शर्मसार:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित मोहम्मद मंसूर का भतीजा महबूब आलम दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है. जो हमेशा किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करता रहता है. दोनों परिवारों में पानी गिराने को लेकर विवाद था. पीड़ित मोहम्मद मंसूर ने बताया कि महबूब आलम लगातार अपने घर का पानी उनके घर एवं जमीन पर गिराता है. इस बात का विरोध करने पर महबूब आलम के साथ मोहम्मद यामीन एवं मोहम्मद महबूब ने मिलकर अपने चाचा मोहम्मद मंसूर, चचेरे भाई मोहम्मद अरमान एवं उनके बहनोई मुजाहिद को चाकू एवं लाठी-डंडे तथा सरिया से पीटकर घायल कर दिया.

थाने में शिकायत दर्ज:पीड़ित ने जब घटना की शिकायत गांव के पंचों से किया तब उनलोगों की दबंगई की वजह से पंचों ने भी अपने हाथ खड़े कर लिए. बाद नें पीड़ित पक्ष के द्वारा रिफाइनरी थाने में आरोपियों के विरुद्ध लिखित रूप से आवेदन दिया गया. मारपीट और चाकूबाजी की घटना में घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

"मेरा भतीजा महबूब आलम दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और लगातार अपने घर का पानी मेरे घर एवं जमीन पर गिराते रहता है. इतना ही नहीं जब उनका लेबर ईटा हटाने का काम कर रहा था. तब उनके ऊपर पानी डाल दिया जा रहा था. जिसकी शिकायत मैं अपने बड़े भाई से करने गया था. तभी हम पर हमला कर दिया गया".-मोहम्मद मंसूर, पीड़ित

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में भाई-बहनों के बीच मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details