बेगूसराय:बिहार केबेगूसराय में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. पार्टियों में शराब (sharab party in Begusarai) पीने और हथियार लहराने (waving arms in Begusarai) से भी ये बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक और मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के गणपतौल गांव (Ganpataul Village Begusarai) से सामने आया है. बताया जा रहा है कि चौकीदार के पड़ोस में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम हो रहा था. इसमें कुछ युवक शराब पीने के साथ ही हथियार लहरा रहे थे. इसकी सूचना चौकीदार ने पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही हथियार लहराने वाला युवक मौके से फरार हो गया. उसके बाद इन युवकों ने शिकायतकर्ता चौकीदार समेत उसके पूरे परिवार की जमकर पिटाईकर दी.
ये भी पढ़ें-बेतिया में देसी कट्टा और कारतूस के साथ तीन गिरफ्तार
घर में घुसकर चौकीदार समेत पूरे परिवार की पिटाई: दबंग पड़ोसी ने घर में घुसकर चौकीदार, उसकी पत्नी और छोटे भाई की जमकर पिटाई कर दी. घायल चौकीदार समेत तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. आरोप है कि चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी दबंग परिजनों ने हाथापाई की है. बताया जाता है कि गणपतौल गांव निवासी अर्जुन पासवान के घर जन्मदिन के मौके पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, उसी में कुछ युवक शराब के साथ हथियार लहरा रहे थे. जिसकी सूचना चौकीदार वैजू पासवान ने पुलिस को दी.
अस्पताल में चल रहा इलाज:पुलिस तब तक मौके पर पहुंची तब तक हथियार लहराने वाला युवक कहीं भाग गया. सूचना देने और पुलिस पहुंचने से नाराज अर्जुन पासवान के परिजनों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई की और पुलिस के जाने के बाद चौकीदार के घर में घुसकर चौकीदार उसके भाई और उसकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. फिलहाल घायल चौकीदार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
'मैंने थाना प्रभारी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि जो गश्ती में हैं उन्हें फोन करो. फिर मैंने उन्हे फोन किया. कुछ लड़का लोग पिस्तौल के साथ पार्टी कर रहा था. पुलिस पहुंची तो मौके से पिस्तौल नहीं मिला. पुलिस सभी को समझाकर चली गई. इसी बीच 10-15 लोग हमको पकड़कर मारने लगे. उदय पासवान, लालो पासवान और अर्जुन पासवान ने मुझे मारा है. पुरानी दुश्मनी निकाली गई है. तीन चार आदमी मिलकर पिस्तौल नचा रहा था इसकी सूचना पुलिस को दिए थे.' -वैजू पासवान, घायल चौकीदार