बेगूसराय:चक्रवाती तूफान यास का असर जिले में देखने को मिल रहा है. मूसलाधार बारिश से पूर्व मध्य रेलवे बरौनी जंक्शन का मुख्य टिकट घर और रिजर्वेशन कार्यालय के बाहर भर बारिश का पानी जमा हो गया. जिसके कारण रेल में सफर करने वाले यात्रियों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-YAAS का असर: एक दिन की बारिश में पटना के कई इलाके जलमग्न
बरौनी जंक्शन पर भरा पानी
बता दें कि पानी भरने से लोगों को इतनी परेशानी हो रही है कि लोगों को जूता चप्पल या कपड़ा उतार कर ही प्रवेश करना पड़ता है. वहीं, उनके साथ सामान को उठाने वाले कुली भी सामान उठाने से कतराते दिखाई पड़ते है. जिस कारण रेल यात्रियों को कुलियों को अधिक पैसे देने को मजबूर होना पड़ता है.
ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल
चक्रवाती तूफान यास के मूसलाधार बारिश से बरौनी क्षेत्र के फुलवरिया दीनदयाल रोड, बारो बाजार जाने वाले मुख्य सड़क पर कादीरचक से बाजार तक का हाल बेहाल है. फिलहाल जो भी हो पर प्राकृतिक इस आपदा ने इन इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है.