बेगूसराय: जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां साइकिल से मजदूरी करने जा रहा है एक मजदूर को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना भंवरी थाना क्षेत्र के मालती के समीप की है.
यह भी पढ़ें- चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक बने दरभंगा के इफ्तेखार रहमानी
मजदूरी करने जा रहा था
मृतक की पहचान पिपरा देवस वार्ड संख्या 14 के रहने वाले 53 वर्षीय राम बहादुर यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रोज की तरह बागराहाडीह स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए जा रहा था तभी यह घटना घटी है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है