बेगूसराय: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी ने साइकिल सवार को रौंद दिया. जिससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के धर्मदेव चौक स्थित एनएच-28 के समीप की है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
सड़क हादसे में किसान की मौत
मृतक व्यक्ति की पहचान तेघड़ा थाना अंतर्गत बंसी टोला निवासी उदगार ठाकुर के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपनी साइकिल से सवार होकर किसी काम के लिए एनएच-28 को पार कर रहा था. इसी बछवारा की ओर से तेज गति में आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी उन्हें रौंदते हुए मौके से फरार हो गई. इस घटाना में उदगार ठाकुर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार उदगार ठाकुर पेशे से किसान है.