बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CS ने गढ़पुरा पीएचसी का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश - Garhpura PSC

निरीक्षण के दौरान सीएस ने प्रसव कक्ष, प्रतिरक्षण कक्ष,ऑपरेशन कक्ष, लेबर रूम, ओपीडी, लैब और सभी कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रसव कक्ष और प्रतिरक्षण कक्ष के फर्श पर जमी गंदगी की साफ-सफाई करवाने का निर्देश पीएचसी प्रभारी को दिया.

begusarai
begusarai

By

Published : Dec 10, 2020, 3:09 AM IST

बेगूसराय: जिले में सिविल सर्जन ने बुधवार को गढ़पुरा पीएससी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.

राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर पीएससी का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी, दवा स्टोर में दवा की उपलब्धता और दवा का रखरखाव, जांच घर में विभिन्न प्रकार के केमिकलों की उपलब्धता, पीएचसी की साफ सफाई, बिजली,पानी समेत अनेक बिंदुओं पर ने बारीकी से जांच की. वहीं, कई फाइलों का भी अवलोकन किया गया.

साफ-सफाई करवाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान सीएस सर्जन कृष्ण मोहन वर्मा ने प्रसव कक्ष, प्रतिरक्षण कक्ष,ऑपरेशन कक्ष, लेबर रूम, ओपीडी, लैब और सभी कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रसव कक्ष और प्रतिरक्षण कक्ष के फर्श पर जमी गंदगी की साफ-सफाई करवाने का निर्देश पीएचसी प्रभारी को दिया.

वहीं, स्वास्थ्य केंद्र के आसपास भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर कार्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details