बेगूसराय: जिले में सिविल सर्जन ने बुधवार को गढ़पुरा पीएससी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.
राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर पीएससी का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी, दवा स्टोर में दवा की उपलब्धता और दवा का रखरखाव, जांच घर में विभिन्न प्रकार के केमिकलों की उपलब्धता, पीएचसी की साफ सफाई, बिजली,पानी समेत अनेक बिंदुओं पर ने बारीकी से जांच की. वहीं, कई फाइलों का भी अवलोकन किया गया.