बेगूसराय:जिले में लॉकडाउनके बीच एक बार फिर अपराधियों के मंसूबे चरम पर है. अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को जिले के बलिया अनुमंडल क्षेत्र के इनियार डाल के पास अपराधियों ने एनएच 31 पर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं अपराधियों ने युवक का बाइक लेकर फरारहो गए.
इसे भी पढ़े:2022 तक मास्क फ्री देश बनेगा भारत, अभी वैक्सीन ही सहारा: सतीश दुबे
अपराधियों ने गोली मारकर लूटी बाइक
बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा निवासी राहुल कुमार बुधवार को अपनी बुआ को पहुंचाने के लिए बलिया गए थे और वापस लौटने के क्रम में इनयार ढाला के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें 3 गोली राहुल कुमार को लगी. अपराधियों ने गोलीबारी के बाद राहुल कुमार की बाइक छीनकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल राहुल कुमार का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े:गाजे-बाजे के साथ निकली कुत्ते की शव यात्रा, मालिक बोला-आंखों का तारा था टोनी, याद आई 'तेरी मेहरबानियां'