बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर - बदलपुरा निवासी राजीव कुमार

तेघड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी राजीव कुमार अपनी बहन के यहां से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चकिया थाना क्षेत्र के जयनगर के पास अपराधियों ने राजीव को अपना निशाना बनाया और गोली मार दी.

बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली
बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Feb 18, 2020, 8:41 PM IST

बेगूसराय:जिले में बखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधी आए दिन लूट, हत्या और गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला चकिया थाना इलाके के जयनगर का है. जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर फायरिंग की. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर स्थिति में युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.


अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
जिले में बीती रात अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक युवक को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार तेघड़ा थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी राजीव कुमार अपनी बहन के यहां से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान चकिया थाना क्षेत्र के जयनगर के पास अपराधियों ने राजीव को अपना निशाना बनाया और गोली मार दी. घायल हालत में वह किसी तरह भागकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को गोली लगने की बात बताई.

बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली

गंभीर स्थिति में किया जा रहा इलाज
परिजनों ने राजीव को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां राजीव कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर राजीव को किसने और क्यों गोली मारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details