बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने वार्ड पार्षद को मारी गोली - criminals shot ward councilor

बेगूसराय के लोहिया नगर सहायक थाना (Lohia Nagar Assistant Police Station) क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में अपराधियों ने वार्ड पार्षद परमानंद सिंह (Ward Councilor Parmanand Singh) को गोली मारकर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

वार्ड पार्षद का चल रहा इलाज.
वार्ड पार्षद का चल रहा इलाज.

By

Published : Jun 30, 2021, 8:22 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के लोहिया नगर सहायक थाना ( Lohia Nagar Assistant Police Station ) क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में अपराधियों ने वार्ड पार्षद परमानंद सिंह ( Ward Councillor Parmanand Singh ) पर गोली चला दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना उस वक्त घटी जब परमानंद सिंह घर से पैदल ही कहीं जा रहे थे. तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोलीबारी कर दी.

यह भी पढ़ें:Purnia Crime News: पता पूछा और अकाउंटेंट को मार दी गोली

अचानक घटी इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. वहीं, लोगों ने पार्षद परमानंद सिंह को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है.

घायल वार्ड पार्षद के पुत्र ने बताया कि पिताजी के कहने पर वो कचहरी गए थे. लेकिन वो पहले चले आये जबकि उनके पिता आधे घंटे बाद घर पहुंचे. जिसके बाद वो गाड़ी लगाकर पैदल ही मोहल्ले में निकले थे. तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें:पटना में अपराधियों ने अपराधी को ताबड़तोड़ मारी तीन गोलियां, दर्जनों CCTV खंगाल चुकी है पुलिस

जानकारी के मुताबिक, छह महीने पहले परमानंद सिंह के पुत्र को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details