बेगूसरायः जिले में गोलीबारी की घटना सामने आई है. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की है. बेखौफ अपराधियों ने मामूली विवाद में शनिवार की शाम एक युवक की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद अपराधियों ने युवक के घर पहुंचकर दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती
लाठी डंडे से पिटाई किए गए युवक की पहचान अंशु कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अंशु बाजार से दवा लाने गया था. तभी पड़ोस के गांव गोरगामा के युवकों ने उसकी लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.