बेगूसराय: सहायक थाना लोहियानगर के वार्ड संख्या 28 में कबाड़ी दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को आनन फानन में एक निजी नर्सिंग में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है.
जख्मी की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा निवासी टुनटुन साह का 28 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद घायल के परिजन डरे-सहमे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो कबाड़ी दुकानदार के बीच के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है.